1 – 31 July 2023 Current affairs | Monthly current affairs pdf
1 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- भारत-अमेरिका की किस नई रक्षा पहल को लॉन्च किया गया है ? – INDUS-X
- Economist Intelligence Unit के अनुसार, दुनिया में रहने के लिहाज से सबसे बेकार शहर कौन सा है? – दमिश्क (सीरिया)
- भारत अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए किस समझौते में शामिल हुआ है ? – आर्टेमिस
- देश ने प्रतिदिन कितना मिलियन मीट्रिक घन मीटर गैस उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त किया है? – 101 मिलियन
- किसने गेहूं और चावल की कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए FCI (Food Corporation of India) को ई-नीलामी का निर्देश दिया है? – केन्द्र सरकार
- भारत और कौन-सा देश WTO में 6 व्यापार विवादों को समाप्त करने पर सहमत हुए हैं? – अमेरिका
- किस राज्य में अमेरिकी चिप निर्माता माइक्रीत, Chip Assembly & Test Facility के निर्माण केलिए 825 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी? – गुजरात
- लघु कहानियों के संग्रह ‘कोटुक ऐप’ के लिए हिंदी भाषा श्रेणी में बाल साहित्य पुरस्कार किस जीता है?– सूर्यनाथ सिंह
- DIET द्वारा आयोजित UT-स्तरीय विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी – 2023 कहां आयोजित की गई है? – लद्दाख
- किस राज्य सरकार ने जल्द ही 12 करोड़ लोगों को संयुक्त स्वास्थ्य कार्ड देने की घोषणा की है ? – महाराष्ट्र
- प्रधानमंत्री मोदी जी, अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को कितनी बार संबोधित करने वाले पहले प्रधानमंत्री बने हैं? – दो बार
- DRDO और किसने 2 AIP (Air Independent Propulsion) System Module बनाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं? – L&T
- कौन-सी दिग्गज कंपनी भारत में अपना क्रेडिट कार्ड लॉन्च करेगा? – Apple
- किस केन्द्रीय मंत्री ने “भारत इन पेरिस ” अभियान को हरी झंडी दिखाई है? – अनुराग ठाकुर
- ODI Cricket में 15 शतक पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज कौन बनें हैं? – शाह होप
2 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- किस गायक-संगीतकार को ब्रिटेन में डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है? – शंकर महादेवन
- केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहां ‘बलिदान स्तंभ’ की आधारशिला रखी है? – श्रीनगर
- G20 सम्मेलन के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक किस राज्य आयोजित की जा रही है ? – उत्तराखंड
- रूसी नौसेना के सभी नए फ्रिगेट और कार्वेट श्रेणी के जहाज, किन मिसाइलों से लैस होंगे? – हाइपरसोनिक जिरकोन मिसाइलों
- 2023 वनडे क्रिकेट विश्व कप के लिए Asdani Group ने किसे अभियान की शुरूआत किया है? – ‘जीतेंगे हम’
- भारत के इस्पात और एल्युमीनियम उत्पादों को बाजार तक पहुंच प्रदान करने पर कौन-सा देश सहमत हुआ है? – अमेरिका
- ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम रिपोर्ट 2023 में बेंगलुरु कौन से स्थान पर रहा ? – 20 वें
- पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) ने विश्वविद्यालयों की सूची में कौन-सा स्थान हासिल किया है? – 12वां
- भारत में कोविड के खिलाफ कौन सी नई बूस्टर वैक्सीन लॉन्च की गई है ? – mRNA
- किस भारतीय जोड़ी ने ट्यूनिस में WTT Contender Tournament जीता है? – सुतीर्था और अयहिका
- वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2023 में भारत कौन से स्थान पर रहा? – 40वें
- ADB किस पड़ोसी देश को 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर का ऋण देगा? – बांग्लादेश
- भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कप्तान कौन बनी हैं? – अपूर्णा नारज़ारी
- मिस्र का सर्वोच्च राजकीय सम्मान “ऑर्डर ऑफ द वाइल” किसे दिया गया है ? – प्रधानमंत्री मोदी
- 2025 क्लब विश्व कप की मेजबानी कौन करेगा? – अमेरिका
3 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- किसने एकीकृत संचालन पर ध्यान केंद्रित करते हुए “रणविजय यास” आयोजित किया है? – भारतीय वायु सेना
- भारत में तकनीकी शिक्षा में सुधार के लिए किसने 255 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण दिया है? – World Bank
- नुमालीगढ़ और गोहपुर के बीच किस राज्य की पहली पानी के नीचे सुरंग का निर्माण किया जाएगा?– असम
- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के नए परिसर की आधारशिला किसने रखी ?– जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़
- लगातार तीन वनडे मैचों में 5 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले स्पिनर कौन बन गये हैं? – वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)
- अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा राजमार्ग नेटवर्क वाला देश कौन बन गया है ? – भारत
- किस केंद्रीय मंत्री ने नंदी (NANDI) पोर्टल का शुभारंभ किया है? – परषोत्तम रूपाला
- बाल साहित्य के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2023 किसे मिला है? – प्रिया ए. एस.
- प्रथम कला क्रांति लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिला है? – पंडित पी. डी. बाउल
- CBI में विशेष निदेशक किसे नियुक्त किया गया है? – अजय भटनागर
- IMA पुरस्कार किस डॉक्टर को मिला है? – के. वेणुगोपाल
- ‘चैंपियंस 2.0 पोर्टल’ किस केंद्रीय मंत्री ने लॉन्च किया है? -नारायण राणे
- किस राज्य में ऐतिहासिक ‘खर्ची पूजा’ शुरू हुई है? – त्रिपुरा
- 2023 क्लब विश्व कप का आयोजन कौन करेगा? – जेद्दा
- आयरनमैन प्रीमियर हैंडबॉल लीग का चैंपियन कौन बना है? – महाराष्ट्र
4 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- किस राज्य में गोहत्या और बाल उत्पीड़न के मामलों के लिए “Operation Conviction’ की शुरुआत की गई है? – उत्तर प्रदेश
- प्रधानमंत्री मोदी जी ने भोपाल में कितने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना किया है? – 5
- ‘द योगा सूत्र फॉर चिल्ड्रेन’ नामक पुस्तक किसने लिखी है? – रूपा पाई
- The Asian University ranking 2023 में कौन-सा भारतीय संस्थान शीर्ष स्थान पर रहा है? – IISc Bangalore
- भारत की पहली हाइड्रोजन चालित ट्रेन किस राज्य के जिंद जिले से चलेगी? – हरियाणा
- INS सुनयना ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए किस देश का दौरा किया है? – मोम्बासा, केन्या
- किस राज्य सरकार ने जरूरतमंदों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए LADCS की शुरुआत की है?– उत्तर प्रदेश
- किस शहर के पास ‘1,000 साल पुरानी’ जैन मूर्तियां मिली है? – हैदराबाद
- अमेरिका के किस शहर में दिवाली पर स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया गया है? – न्यूयॉर्क
- जालंधर शहर में अत्याधुनिक BSF Hockey Turf Ground का उद्घाटन किसने किया है? – अनुराग ठाकुर
- किस टीम ने One Day क्रिकेट इतिहास में सुपर ओवर में सबसे बड़ा टोटल बनाया है? – Netherlands (30 Run)
- केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी के अनुसार पिछले 9 वर्ष में देश में NHs की कुल लम्बाई लगभग कितनी प्रतिशत बढ़ गई है? – 59%
- “स्टार्ट अप यूथ को लैब नेशनल इनोवेशन डायलॉग 2022” में कितने स्टार्ट-अप को विजेता घोषित किया गया है?– 12 स्टार्टअप
- 84 सेवारत और सेवानिवृत्त सशस्त्र कर्मियों को किसने रक्षा अलंकरण समारोह में विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान किए हैं? – द्रौपदी मुर्मू
- भारत से तस्करों द्वारा चुराई गई 100 से अधिक Antiques को किस देश ने वापस करने का फैसला किया है? – अमेरिका
5 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- नशीली दवाओं के खतरे से निपटने के लिए कौन-सा राज्य एक समर्पित टास्क फोर्स स्थापित करेगा? – हिमाचल प्रदेश
- 2024 QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे को दुनिया में कौन सा स्थान मिला है? – 149वां
- ऊर्जा संक्रमण सूचकांक में भारत कौन से स्थान पर रहा? – 67वें (1st-स्वीडन)
- संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ ने किस देश के 6Gविजन फ्रेमवर्क को मंजूरी दे दी है ? – भारत
- दो दिवसीय हेमिस मठ महोत्सव कहाँ मनाया जा रहा है? – लद्दाख
- लगातार 100 टेस्ट खेलने वाले पहले गेंदबाज कौन बने है? – नाथन लियोन(ऑस्टेलिया)
- ISRO के अनुसार चंद्रयान 3 कब लॉन्च किया जाएगा? – 13 जुलाई 2023
- Green Hydrogen पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित किया जायेगा ? – नई दिल्ली
- संयुक्त राष्ट्र के “Outer Space Affairs ” के नए निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?– आरती होला मैनी
- दुनिया के सबसे बड़े शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण का कौन सा संस्करण शुरू किया गया है? – 8वां
- नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने लुटियन जोन में औरंगजेब लेन का नाम बदलकर किसके नाम पर रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है? – APJ अब्दुल कलाम
- Google के Parent Company अल्फाबेट पर किस देश ने 47 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है?– रूस
- सरकार ने 2023-24 के लिए गन्ने का मूल्य 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर कितना रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है? – 315 रुपये प्रति क्विंटल
- माइक्रोन टेक्नोलॉजी के साथ किस राज्य सरकार ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? – गुजरात
- किस महान भारतीय महिला क्रिकेटर को MCC विश्व क्रिकेट समिति में शामिल किया गया है ? – झूलन गोस्वामी
6 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- किसे जूनियर महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है? – पूर्व हॉकी कप्तान तुषार खांडेकर
- भारत के लिए महत्वपूर्ण खनिजों पर भारत की पहली रिपोर्ट किस केंद्रीय मंत्री ने जारी की ? – प्रह्लाद जोशी
- बिजली क्षेत्र में सुधारों को गति देने के लिए केंद्र सरकार ने कितने राज्यों को वित्तीय प्रोत्साहन किया है? – 12 राज्यों
- 64वीं वैश्विक पर्यावरण सुविधा परिषद की बैठक किस देश में आयोजित की गई ? – ब्राजील
- किस बीमा कंपनी ने प्रीमियम के लिए WhatsApp और UPI से पेमेंट सुविधा की शुरुआत की है? – Tata AIA
- किस राज्य के स्कूली पाठ्यक्रम में सावरकर पर अध्याय शामिल किया जाएगा? – मध्य प्रदेश
- किस देश में 64वीं GEF (Global Environment Facility) Council की बैठक आयोजित की गई थी ?– ब्राजील
- दुनिया का 11वां सबसे प्रसिद्ध रेस्तरां किसे नामित किया गया है? – पैरागॉन(केरल का कोझिकोड)
- UN ने बच्चों पर सशस्त्र संघर्ष के प्रभाव पर अपनी वार्षिक रिपोर्ट से किस देश का नाम हटा दिया है?– भारत
- किस केंद्रीय मंत्री ने ‘रिपोर्ट फिश डिजीज’ ऐप लॉन्च किया है? – पुरुषोत्तम रूपाला
- प्रधानमंत्री मोदीजी ने किस राज्य में ‘राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन’ की शुरुआत की है?— मध्य प्रदेश
- किस देश ने विदेशी श्रमिकों के लिए ‘Digital Nomad Strategy’ की शुरुआत की है? – कनाडा
- RBI के अनुसार Scheduled Commercial Banks का (Gross Non-performing Assets) GNPA अनुपात कितने साल के निचले स्तर 3.9% पर आ गया है? – 10 साल
- अंतरिक्ष में पहला मानव मिशन किसने पूरा किया है? – वर्जिन गैलेक्टिक
- किसने PM PRANAM योजना को मंजूरी दे दी है?– केंद्रीय कैबिनेट
7 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- किस राज्य सरकार ने ‘One-Tap One-Tree’ अभियान की शुरुआत की है ? – उत्तर प्रदेश
- पतले प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश कौन बन गया है ? – न्यूजीलैंड
- ‘एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023’ का ख़िताब किस देश ने जीता है? – भारत
- हाल ही में ‘लुसाने डायमंड लीग’ का खिताब किस भाला फेंक खिलाड़ी ने जीता है? – नीरज चोपड़ा
- भारत किस मेगा हवाई अभ्यास की मेजबानी करने की योजना बना रहा है? – तरंग शक्ति
- ‘ग्लोबल इंडियन आइकन ऑफ द ईयर’ से किसे सम्मानित किया गया है? – मैरी कॉम
- हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम की रैंक क्या है? – 100वां स्थान
- किस IIT के द्वारा भारतीय रेलवे के लिए ब्लॉकचेन तकनीक आधारित एक छेड़छाड़ -रोधी सिग्नलिंग प्रणाली विकसित किया जा रहा है? – IIT खड़गपुर
- 46 साल बाद HDFC के चेयरमैन पद से किसने इस्तीफा दिया है? – दीपक पारेख
- किस राज्य ने Senior National Women’s Football Championship Title जीता है? — तमिलनाडु
- 2023 में भारत का शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यातक कौन बना है? – तमिलनाडु
- किस वर्ष के MBBS बैच NEXT (National Exit Test) में स्थानांतरित होने वाले पहले बैच होंगे? – 2019 MBBS बैच
- भारत की पहली ‘ड्रोन पुलिस यूनिट’ कहाँ लांच हुई है? – चेन्नई
- एक लाख करोड़ रुपये का बाज़ार पूंजीकरण हासिल करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन कंपनी कौन-सी बनी है? — Indigo airlines
- 3 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप वाली दुनिया की पहली कंपनी कौन बनी है ? – Apple
8 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- किस राज्य के फल ‘कुंबम अंगूर’ को GI टैग मिला है? – तमिलनाडु
- सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है? – अतुल आनंद
- प्रतिष्ठित PEN पिंटर पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित किया गया है ? – माइकल रोसेन
- बाल संरक्षण, सुरक्षा और बाल कल्याण पर क्षेत्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किसने किया? – स्मृति ईरानी
- GSI द्वारा किस राज्य में भारत का सबसे बड़ा नेचुरल आर्क खोजा गया है ? – ओडिशा
- विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने में कौन सी टीम असफल रही ? – वेस्ट इंडीज
- 2022 में, भारत ने अपने पशु डेटाबेस में कितनी पशु प्रजातियों को जोड़ा है? – 664
- अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती कब मनाई जाएगी? – 4 जुलाई
- महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने वाली पहली भारतीय कौन बनेंगी ? – श्रेयंका पाटिल
- RBI ने किस बैंक को गैर-बैंकिंग संस्थान का लाइसेंस दिया है? – महालक्ष्मी बैंक
- ‘एशिया अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता 2023’ में बेस्ट फिल्म का खिताब किसे मिला है? – गिद्ध फिल्म
- किस केन्द्रीय मंत्री के अनुसार 2025 तक देश में प्रतिवर्ष नैनो यूरिया की 44 करोड़ बोतल काउत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है? – मनसुख मांडविया
- अहमदाबाद में अक्षर नदी क्रूज का शुभारंभ किसने किया? – अमित शाह
- किसे हाल ही में CBI में विशेष निदेशक नियुक्त किया गया है? – अजय भटनागर (IPS)
- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के किस नेता ने महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है? – अजित पवार
9 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- संसद का मानसून सत्र कब से शुरू होने वाला है? – 20 जुलाई
- किस देश ने आर्थिक प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा देने के लिए नए निवेश मंत्रालय की स्थापना की है? – UAE
- किस शहर में दो दिवसीय स्टार्टअप 20 शिखर सम्मेलन शुरू हुआ है? – गुरुग्राम (हरियाणा)
- कौन-सी कंपनी 3 साल के लिए BCCI क्रिकेट टीम की Main Sponsor बनी है?– Dream11
- भारतीय महिला टीम में शामिल होने वाली असम की पहली महिला क्रिकेटर कौन बनी हैं? – उमा छेत्री
- किस राज्य के 7 उत्पादों को चेन्नई में Gl Tag प्राप्त हुआ है ? – उत्तर प्रदेश
- SBI ने देश भर में कितने ट्रांजेक्शन बैंकिंग केंद्र लॉन्च किए हैं? – 34
- किसने सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र, 2023 को लागू करने और संचालित करने की अनुमति दे दी है? – केंद्र सरकार
- पंचायत विकास सूचकांक’ किसने जारी किया है? – कपिल मोरेश्वर पाटिल
- किसने आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में साई हीरा ग्लोबल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया है?— PM नरेंद्र मोदी
- FAO के महानिदेशक के रूप में फिर से किसे चुना गया है ? – क्यू- डोंगयू
- किस बैंक ने ‘प्रोजेक्ट वेव’ पहल के तहत डिजिटल सेवाएं शुरू की हैं? – इंडियन बैंक
- UAE-भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ है? – अबू धाबी
- शंघाई शिखर सहयोग संगठन सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है? – नई दिल्ली
- 2023 महिला बास्केटबॉल एशियाई कप किस देश ने जीता है? – चीन
10 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- National Swimming Championships में किस तैराक ने बैकस्ट्रोक स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है? – माना पटेल
- राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष पद से किसने इस्तीफा दिया है? – हर्ष चौहान
- WTO में भारत के राजदूत के रूप में फिर से किसे नियुक्त किया गया है? – ब्रजेंद्र नवनीत
- बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में 9वीं बार सैफ चैंपियनशिप टूर्नामेंट किसने जीता है? – भारत (उपविजेता-कुवैत)
- किस मंत्रालय ने दुष्कर्म की शिकार नाबालिगों को चिकित्सा और अन्य आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है? – महिला और बाल विकास मंत्रालय
- ICC वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली पहली श्रीलंकाई बल्लेबाज कौन बनीं हैं? – चामरी अटापट्टू
- किस केन्द्रीय मंत्री के अनुसार भारत ने 6G तकनीक के लिए दो सौ से अधिक पेटेंटस कराए हैं? – अश्विनी वैष्णव
- जम्मू-कश्मीर सरकार ने प्रोफेसरों की सेवानिवृति की आयु बढ़ाकर कितने वर्ष कर दी है? – 65yr
- 1961 के बाद से किस देश का शुद्ध कर्ज पहली बार GDP के 100% के पार पहुंचा है? — यूनाइटेड किंगडम
- केंद्र सरकार ने ‘अमृत काल’ को क्या नया नाम दिया है ? – कर्तव्य काल
- किस कंपनी वे ब्राजील के फिनटेक प्लेटफॉर्म पिस्मो को अरब डॉलर में खरीदने की घोषणा की है? – VISA
- SCO का नया स्थायी सदस्य देश कौन बना है? – ईरान
- 132वें डूरंड कप टूर्नामेंट का आयोजन कहाँ होगा ? – कोलकाता
- Housing Development Finance Corporation (HDFC) और किस बैंक का विलय जुलाई से प्रभावी हो गया है ? – HDFC Bano
- हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन? – HDFC बैंक (विलय के बाद)
11 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- इंडियन क्रिकेट टीम के नए चीफ सेलेक्टर कौन बने हैं? – अजीत आगरकर
- 3 साल के लिए भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – तुषार मेहता
- Facebook की Parent company META ने कौन सा Twitter का प्रतिद्वंद्वी लॉन्च करगा ? – ‘थ्रेड्स’ (Threads)
- किस राज्य सरकार ने वन कर्मियों को आग्नेयास्त्रों के उपयोग के लिए छूट दी है ? – ओडिशा
- सरकार ने किसे नया National Cyber Security Coordinator (NCSC) नियुक्त किया है? – लेफ्टिनेंट जनरल एम यू नायर
- किस राज्य में भारत के पहले स्वदेशी रूप से विकसित परमाणु ऊर्जा रिएक्टर का Commercial Operation शुरू किया गया है?– गुजरात
- ताइवान किस शहर में ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करेगा? – मुंबई
- किसके द्वारा भारत के पहले घरेलू स्तर पर विनियमित कार्बन बाजार के गठन को मंजूरी दी गई है ? – केंद्र सरकार
- ब्रिटिश राष्ट्रीय पुरस्कारों में Best Director का पुरस्कार किसने जीता? – शेखर कपूर
- किस राज्य में हुई पक्षी गणना में पक्षियों की 205 से अधिक प्रजातियां पाई गई है? – बिहार
- ऑस्ट्रियाई ग्रैंड प्रिक्स फॉर्मूला वन चैंपियनशिप 2023 का टाइटल किसने जीता है? – मैक्स वेरस्टैपेन
- किसने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों के विपणन के लिए मोबाइल app लॉन्च किया है? — DAY-NRLM
- किस देश ने नशीली दवाओं को Medical Use के लिए मंजूरी दे दी है?– ऑस्ट्रेलिया
- भारत में सबसे अधिक सूक्ष्म उधार लेने वाला राज्य कौन बना है? – बिहार
- किस भारतीय जोड़ी ने एशियाई मिश्रित युगल चैम्पियनशिप जीती है?— दीपिका पल्लीकल और हरिंदरपाल सिंह संधू
12 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- 13 सदस्यीय मुक्केबाजी टीम एशियाई खेल 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व किसके नेतृत्व में करेंगे? – निकहत ज़रीन और लवलीना बोरगोहेन
- वैश्विक शांति सूचकांक 2023 में भारत कौन से स्थान पर रहा? – 126वें (आइसलैंड-1st)
- किस राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बीमा कवर की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये की है? – गुजरात
- कोच्चि में ‘मैत्रेयी’ नामक अपनी पहली महिला शाखा किस फाइनेंस ने खोली है ? – पीरामल फाइनेंस
- DMRC (Delhi Metro Rail Corporation) ने हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा है? – मिलेनियम सिटी सेंटर
- किसने उच्च शिक्षा संस्थानों में सहायक प्रोफेसर के पद पर भर्ती के PHD को optional कर दिया है?– UGC
- किसके रिपोर्ट के अनुसार भारत ने 2005 और 2022 के बीच GCC (Global Commercial Services) के निर्यात में अपनी हिस्सेदारी दोगुनी कर दी है? – World Bank और WTO
- जापान-भारत समुद्री अभ्यास-जिमेक्स 23 कहाँ शुरू हुआ है ? – विशाखापत्तनम
- किसे 2022-23 के लिए AIFF Women’s Footballer Of The Year नामित किया गया है? – मनीषा कल्याण
- प्रियांश और अवनीत कौर की भारतीय जोड़ी ने World Youth Archery Championship की Junior Mixed Team Compound Event में कौन-सा पदक जीता है? — स्वर्ण पदक
- ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज कौन बने हैं? – केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड)
- किस देश के द्वारा मोबाइल फोन सहित अन्य उपकरणों को कक्षाओं में प्रतिबंधित किया जाएगा? – नीदरलैंड
- गुजरात में पहले सैनिक स्कूल का उद्घाटन किसने किया? – अमित शाह
- किसे 2022-23 के लिए AIFF Men’s Footballer Of The Year नामित किया गया है? – लानियानजुआला चांगटे
- भारत ने किस देश को स्टार्टअप 20 की मशाल सौंपी है? – ब्राजील
13 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- NGT(National Green Tribunal) के कार्यकारी अध्यक्ष कौन बनें हैं? – न्यायमूर्ति शेओ कुमार सिंह
- राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता है? – आर्यन नेहरा
- केंद्र सरकार के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, N2 और N3 categories के ट्रकों के केबिन में एयर कंडीशनिंग खो कबसे अनिवार्य क्या गया है? – 2025
- भारत का पहला टेली-MANAS ‘Chat-Bott’ कहा शुरू किया गया है? – जम्मू और कश्मीर
- केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 75% जलाशयों में जल स्तर उनकी क्षमता से कितने फीसदी से भी कम है? – 40%
- श्रीलंका की जाफना यूनिवर्सिटी और किस IIT संस्थान के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं? – IIT मद्रास
- भारत और किस देश की नौसेनाओं ने अंतरसंचालनीयता को बढ़ावा देने के लिए बचाव और EOD (Explosive Ordnance Disposal) अभ्यास में भाग लिया है? – अमेरिकी
- Extended Producer Responsibility (EPR) क्रेडिट पाने वाला पहला नगरीय निकाय कौन होगा? – इंदौर नगर निगम
- किस कंपनी को Assocham Business Excellence Awards 2023 में दो प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुए हैं? – NMDC(National Mineral Development Corporation)
- महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना शुरू करने वाला पहला बैंक कौन बना? – बैंक ऑफ इंडिया (BOI)
- ‘Colours of Devotion’ नामक पुस्तक किसने लिखी है? – अनीता भरत शाह
- 67 वां ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टीएएआई) सम्मेलन कहाँ शुरू हुआ है ? – कोलंबो
- किस राज्य ने ‘अमा पोखरी’ योजना लॉन्च की है? – ओडिशा
- भारत में Google के नीति प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? – श्रीनिवास रेड्डी
- इमर्जिंग पीसमेकर्स फोरम का दूसरा संस्करण कहाँ शुरू होगा ? – जिनेवा
14 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- किस राज्य सरकार ने 45-60 आयु वर्ग के कम आय वाले विधुर और अविवाहितों के लिए 2,750 रुपये प्रति माह की मासिक पेंशन की घोषणा की है? — हरियाणा
- रक्षा मंत्रालय ने 2 डॉर्नियर विमान खरीदने के लिए किसके साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं? – HAL (Hindustan Aeronautics Limited)
- RBI ने नया कार्यकारी निदेशक किसे नियुक्त किया है? – पी वासुदेवन
- Space-X को हाई स्पीड इंटरनेट की पेशकश के लिए किस देश में लाइसेंस मिला है ? – मंगोलिया
- कौन-सा देश Global Crisis Response Group के चैंपियंस ग्रुप में शामिल हुआ है? – भारत
- FiH Hockey Pro League 2022/23 Season का चैंपियन कौन-सा देश बना है?– नीदरलैंड
- भारत और किस देश ने हिंसक उग्रवाद और कट्टरवाद से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है? – ब्रिटेन
- Credit Card Network Portability पर ड्राफ्ट सर्कुलर किसने जारी किया है? – RBI
- ड्रोन के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए देश के कितने शहरों में ड्रोन क्लस्टर बनाया जाएगा? – 10 शहरों
- प्रधानमंत्री मोदीजी ने किस राज्य में Wildlife Friendly Highway Projects का उद्घाटन किया है? – छत्तीसगढ़
- किस केंद्रीय मंत्री के अनुसार E-20 पेट्रोल बेचने वाले विशेष ईंधन स्टेशन 2025 तक पूरे भारत में उपलब्ध हो जाएंगे ? – हरदीप सिंह पुरी
- भारत और किस देश ने चुनावी सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? – पनामा
- किस राज्य के मुख्यमंत्री ने “गारंटी बजट” लांच किया है? — कर्नाटक
- NCC ने कैडेटों के बैंक खाते खोलने के लिए किस बैंक के साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं? – SBI
- ‘ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स 2023 किसने जीता है? – मैक्स वस्टॉपेन
15 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- किस मंत्रालय के द्वारा 2021-22 के लिए PGI (Performance Grading Index) 2.0 जारी किया गया है? – शिक्षा मंत्रालय
- किसने 2023 के लिए “समय पर भुगतान (CPSE) ” श्रेणी में GEM Award जीता है? – NLC india limited
- United Nations Human Rights Council (UNHRC) ने यूक्रेन जाँच आयोग का सदस्य किसे नियुक्त किया है? – वृंदा ग्रोवर
- किस राज्य सरकार ने कैदियों को वीडियो कॉल करने की अनुमति दी है ? – महाराष्ट्र
- किस राज्य में ‘काकरापार परमाणु ऊर्जा परियोजना’ बनाई जा रही है? – गुजरात
- किस राज्य में तीसरी G-20 सांस्कृतिक कार्य समूह की बैठक आयोजित की जा रही है ? – कर्नाटक
- ‘कनाडा ओपन बैडमिंटन 2023’ का पुरुष एकल खिताब किसने जीता है? – भारतीय शटलर लक्ष्य सेन
- ‘किस राज्य ने ‘अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना’ का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है? – गुजरात
- किस देश के एडगर्स रिकेविक्स को European union में पहले खुले तौर पर समलैंगिक राष्ट्र प्रमुख बनें हैं? – लातविया
- किस राज्य में दिमाग खाने वाला अमीबा एक लड़के की मौत का कारण बना है? – केरल
- ‘ग्लोबल शंतरज लीग’ के पहले संस्करण का आयोजन कहाँ किया जाएगा? – दुबई
- किसने विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप में कंपाउंड पुरुष अंडर-21 व्यक्तिगत खिताब जीता है? – प्रियांश
- किस राज्य में भारत के पहले ‘वैदिक थीम पार्क’ का उद्घाटन किया गया है? – उत्तर प्रदेश
- ICAR की अनुसंधान सलाहकार समिति की अध्यक्ष कौन बनीं हैं? — नीरज प्रभाकर
- किस देश ने अपना कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम Open Kylin लॉन्च किया है? – चीन
16 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- AC Chair Car वंदे भारत सहित सभी ट्रेनों के Executive Class के किरायों में कितने % की कमी की गई है? – 25%
- यूथ वर्ल्ड तीरंदाजी चैंपियनशिप की रिकर्व कैटेगरी में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने है ? – पार्थ सालुंखे
- किस IIT ने लोको पायलटों की सतर्कता जांचने के कुछ तरीके विकसित किए हैं? – IIT खड़गपुर
- किस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने गेहूं की एक नई किस्म विकसित की है? – पंजाब कृषि विश्वविद्यालय
- किसने कैडेटों के लिए एक Single Window NCC Integrated Software लॉन्च किया है? – राजनाथ सिंह
- तीसरी Trade and Investment working group की बैठक कहां आयोजित की जा रही है? – केवडिया (गुजरात)
- किस संगठन ने ओजोन UV बुलेटिन जारी किया है ? – WMO (World Meteorological Organization)
- भारत के किस एयरपोर्ट में देश की पहली Elevated Cross Taxiway Service की शुरुआत की गई है ? – इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (दिल्ली)
- तेलंगाना का पहला बीमित गांव कौन बन गया है? – मुखरा
- कौन-सी राज्य सरकार भारतीय गाय नस्लों की Micro Dairy स्थापित करने की योजना बना रही है? – उत्तर प्रदेश
- भारत के सबसे बड़े ‘स्काईवॉक पुल’ का उद्धघाटन कहाँ हुआ है? – तमिलनाडु
- किस बैंक ने ₹10,000 करोड़ के शहरी बुनियादी ढांचे विकास कोष को चालू किया है? – National Housing Bank (NHB)
- 5 बार के विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद को किसने हराया है? – गुकेश डी.
- रूस की ऑयल कम्पनी रॉसनेफ्ट में निदेशक मंडल में शामिल होने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं? – जी के सतीश
- भारत और किस देश के द्वारा रूपए में Bilateral Trade शुरू किया गया है? – बांग्लादेश
17 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- भारत ने जून 2024 तक किस देश से बिना लाइसेंस के आलू आयात की अनुमति दी है? – भूटान
- ICC player of the Month जून 2023 किसे चुना गया है? – वानिंदु हसरंगा और एश्ले गार्डनर
- भारत और किस देश ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए ‘ऑपरेशन ब्रॉडर स्वोर्ड’ चलाया है? – अमेरिका
- भारत ने विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप, 2023 में कितने मेडल जीते हैं? – 11
- इस साल प्रतिष्ठित ‘लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार’ किसे दिया जाएगा? – पीएम मोदी
- 34वां अंतर्राष्ट्रीय जीव विज्ञान ओलंपियाड किस देश ने जीता है? – भारत
- किसने SSLV को निजी क्षेत्र को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है? – ISRO
- लगातार तीसरी बार NATO का प्रमुख किसे चुना गया है? – जेन्स स्टोलटेनबर्ग
- वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में किस खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीता है? – रुद्रांश खंडेलवाल
- 50वी GST परिषद की बैठक कहाँ संपन्न हुई ? – नई दिल्ली
- चक्रवात से प्रभावित म्यांमार के लिए भारत ने किस ऑपरेशनल को शुरू किया है? – ‘ऑपरेशन करुणा‘
- 5वीं बार राष्ट्रीय महिला शतरंज चैंपियन कौन बनीं ? – पद्मिनी राऊत
- भारत कब तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है? – 2075
- केंद्र सरकार ने किसको GSTN के साथ डेटा साझा करने की अनुमति दे दी है? – प्रवर्तन निदेशालय
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), दिल्ली ने कौन सी शैक्षणिक पहल शुरू की है? – एकलव्य
18 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- Global Firepower की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में भारत कौनसे स्थान पर रहा है? – चौथे स्थान पर
- राष्ट्रपति भवन में ‘Visitor’s Conference 2023’ का उद्घाटनों किसने किया है? – द्रौपदी मुर्मू
- किस केन्द्रीय मंत्री ने मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में HAL (Hindustan Aeronautics Limited) के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया है? – राजनाथ सिंह
- रिश्वत-विरोधी प्रबंधन प्रणाली के लिए प्रमाणित होने वाला भारत का पहला सार्वजनिक उपक्रम कौन बन गया है? – ONGC
- किस देश के पीएम प्रयुथ चान-ओ-चा ने राजनीति से संन्यास की घोषणा की है ? – थाईलैंड
- GSTN (Goods and Services Tax Network) को PMLA (Prevention of Money Laundering Act) के तहत लाने का पैसला किसने किया है? – केन्द्र सरकार
- GST Council ने ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़ और कैसीनो पर कितना प्रतिशत कर लगाया है? – 28%
- Goods and Services Tax GST Council के अनुसार बिना पके, बिना तले स्नेक्स पर कितना प्रतिशत कर लगाया जाएगा? – 5%
- Indian Premier League (IPL) की सबसे मूल्यवान फ्रेंचाइजी कौन-सी बनी है? – चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
- दुनिया की पहली मानव रोबोट प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कहाँ किया गया ? -जिनेवा
- Asian Athletics Association द्वारा किस देश के एथलेटिक्स महासंघ को एशिया का सर्वश्रेष्ठ सदस्य महासंघ घोषित किया गया है? – भारत
- छठा भारत-अरब साझेदारी सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया ? – नई दिल्ली
- ‘गुड्लेन बैरे सिंड्रोम’ के चलते National Health Emergency की घोषणा किस देश ने की है? – पेरू
- तेलंगाना किन्नर अधिनियम को किसने असंवैधानिक घोषित किया है? – तेलंगाना उच्च न्यायालय
- किस राज्य सरकार ने TIE (Teacher Interface for Excellence) कार्यक्रम शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है? – राजस्थान
19 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- किस भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल करने को ओडिशा सरकार की मंजूरी मिली है? – कुई
- महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों को सुलझाने में कौन-सा राज्य पहले स्थान पर है? – दादरा, नगर हवेली और दमन दीव
- किस राज्य में भारत के पहले क्षेत्रीय AI न्यूज़ एंकर “लिसा” का अनावरण किया है? – ओडिशा
- Dell ने भारत में Al Skill Lab लॉन्च करने के लिए किसके साथ हाथ मिलाया है? – Intel
- RBI, QR Code पेश करके किस लेनदेन को बढ़ाने की योजना बना रहा है ? – Central Bank Digital Currency (CBDC)
- किस INS ने ऑपरेशन सदर्न रेडीनेस 2023 में हिस्सा लिया है? – INS सुनयना
- किस देश की संसद ने सुप्रीम कोर्ट की शक्ति को सीमित करने वाले विधेयक को मंजूरी दी है? – इज़राइल
- पारंपरिक दवाओं पर आसियान देशों के सम्मेलन की मेजबानी कौन करेगा? – भारत
- दुनिया में पर्यटकों द्वारा पसंद किये जाने वाले सबसे अच्छे शहरों में पहले नंबर पर कौन सा शहर है ? Oaxaca, Mexico
- कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 40 किग्रा कैटेगरी में ज्योत्सना सबर ने कौन-सा पदक जीता है? — स्वर्ण पदक
- Byju’s ने किसे इंटरनेशनल बिजनेस का सीईओ नियुक्त किया है? – अर्जुन मोहन
- वर्ष के ‘सर्वश्रेष्ठ एशियाई अंडर-20 पुरुष एथलीट’ चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं? – सेल्या प्रभु तिरुमरन
- भारत सरकार टकसाल की 120वीं वर्ष गांठ कहाँ मनाई गई ? – हैदराबाद
- किस राज्य सरकार ने सोनभद्र के ओबरा में 18,000 करोड़ रुपये की दो थर्मल पाव परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है? – उत्तर प्रदेश
- किस भारतीय कंपनी ने ‘गोल्डन पीकॉक’ पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार 2023 जीता है? – अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड
20 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान “ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर” किसे मिला है? – PM मोदी
- किसने ‘Sagar Sampark’ Differential Global Navigation Satellite System लॉन्च किया है? – केन्द्र सरकार
- एशियाई प्रशांत मनी लॉन्ड्रिंग पर पर्यवेक्षक का दर्जा पाने वाला पहला अरब देश कौन बना? – UAE
- रक्षा मंत्रालय ने सशस्त्र बलों के लिए सुरक्षित और पौष्टिक भोजन के लिए किसके साथ समझौता किया है? – FSSAI
- एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 1000 मीटर में कांस्य पदक किसने जीता है? – अभिषेक पाल
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 से अधिक विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज कौन बने हैं? – रविचंद्रन अश्विन
- डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय ओपनर कौन बने हैं? – यशस्वी जायसवाल
- भारत के निषाद कुमार ने पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा में कौन-सा पदक जीता है? – सिल्वर मेडल
- 2022 में वैश्विक सार्वजनिक ऋण रिकॉर्ड कितने ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है? – 92 ट्रिलियन डॉलर
- किस बैंक ने गांधीनगर में गिफ्ट सिटी में IFSC बैंकिंग यूनिट का उद्घाटन किसने किया? – Bank of India
- भारतीय नौसेना के लिए रक्षा अधिग्रहण परिषद ने कितने राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है? – 26
- ऑस्ट्रेलिया में इतिहास की पहली महिला बैंक गवर्नर कौन होंगी ? – मिशेल बुलॉक
- हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय के 2 नए न्यायाधीश के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है? – उज्ज्वल भुइयां (तेलंगाना) और एस वेंकटनारायण भट्टी (केरल)
- रेजरपे ने कहाँ पहला अंतर्राष्ट्रीय भुगतान गेटवे शुरू किया है? – मलेशिया
- “State of Governance India 2047” थीम के तहत किसे गोल्ड श्रेणी में स्कॉच पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? – जम्मू और कश्मीर ग्रामीण आजीविका मिशन
21 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- कौन-सा बैंक डिजिटल रुपए को UPI QR Code से जोड़ने वाला पहला बैंक बन गया है? – HDFC Bank
- सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स बढ़ाकर कितने रुपये प्रति टन कर दिया है?– 1600
- भारत-चीनी सीमा पर सीमावर्ती गांवों में किसके द्वारा मुफ्त Doordarshan DTH Connection प्रदान किया जाएगा?– केंद्र सरकार
- किस राज्य ने मानव- हाथी संघर्ष को कम करने के लिए ‘गजह कोथा अभियान’ का अनावरण किया है? – असम
- वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी के कारण भारत का कुल निर्यात कितना प्रतिशत घटकर 60.09 अरब डॉलर रह गया है?— 13%
- किस राज्य में आयुष स्वास्थ्य सेवाओं और अनुसंधान सुविधा का उद्घाटन किया गया ? -गोवा
- किस राज्य के ऑथूर पान के पत्तों को Geographical Indication ( GI) प्रमाण पत्र दिया गया है? – तमिलनाडु
- कौन सा भारतीय बैंक दुनिया के सबसे बड़े निजी बैंकों की सूची में 7वें नंबर पर पहुंच गया है ? – HDFC Bank
- एग्री इंफ्रा फंड के तहत बैंकों के लिए “भारत” नामक एक नए अभियान की शुरुआत किसने की है? – मनोज आहूजा (कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव)
- भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने हैं? – रविचंद्रन अश्विन
- 19वें एशियाई खेलों में भारत की पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? – ऋतुराज गायकवाड़
- नोवाक जोकोविच को हराकर विंबलडन 2023 के मेंस सिंगल का ख़िताब किसने जीता है?– कार्लोस अल्काराज़ (स्पेन)
- विंबलडन 2023 के महिला एकल का ख़िताब किसने जीता है? – मार्केटा बोंद्रोसोवा(चेक गणराज्य)
- 4 RunWay वाला भारत का पहला हवाई अड्डा कौन बना है? – इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली
- “Al For India” के दूसरे चरण की शुरूआत किस केंद्रीय मंत्री ने की है? – धर्मेंद्र प्रधान
22 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- भारत ने किस देश में आयोजित “World Deaf Youth Badminton Championship” में कुल 9 पदक जीते हैं? – ब्राजील
- छोटे मूल्य के लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए किसने UPI लाइट शुरू किया है? – Google Pay
- भारत और कौन-सा देश Indian Multi-role Helicopter के लिए लड़ाकू विमान इंजन और इंजन का सह-विकास करेंगे? – फ्रांस
- तीसरी G20 संस्कृति कार्य समूह की बैठक में किस कला के लिए ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनाया गया ? – लंबानी
- गौतम अडानी ने किस देश को 1600 मेगावाट क्षमता का “गोड्डा विद्युत संयंत्र” सौंपा है? – बांग्लादेश
- क्रिकेट के इतिहास में पिता पुत्र को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज कौन बनें हैं? – रविचंद्रन अश्विन
- भारत के UPI (Unified Payments Interface) को किस देश के IPP (Instant Payment Platform) से जोड़ने के लिए एक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं? – संयुक्त अरब अमीरात
- किस राज्य सरकार ने “औद्योगिक प्रोत्साहन” के लिए प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है ? – छत्तीसगढ़
- संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में अपना कैंपस कौन खोलेगा ? – IIT-दिल्ली
- किसके रिपोर्ट के अनुसार 2015-16 से 2019-20 के बीच पांच वर्षों में 13 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से मुक्त हुए हैं? — नीति आयोग
- तेजिंदरपाल सिंह तूर ने एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 के शॉटपुट इवेंट में कौन-सा पदक जीता है? — स्वर्ण पदक
- उज्बेकिस्तान के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं? – शौकत मिर्जियोव
- शुभम टोडकर ने Commonwealth Weightlifting Championships 2023 में Men’s के 61 किग्रा कैटेगरी में कौन-सा पदक जीता है? — स्वर्ण पदक
- अजीत सिंह ने पेरिस में पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक में कौन-सा पदक जीता है? – स्वर्ण पदक
- अभ्यास ‘नोमैडिक एलीफेंट 2023’ किस देश के उलानबटार में शुरू हुआ है? – मंगोलिया
23 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- “IMC-2023 के कर्टेन रेज़र” का उद्घाटन किस केंद्रीय मंत्री ने किया है? – अश्विनी वैष्णव
- किसके द्वारा भूमि सम्मान 2023 पुरस्कार प्रदान किया गया? – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी
- विश्व का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय मंदिर सम्मेलन और एक्सपो किस शहर में आयोजित किया जाएगा? – वाराणसी
- अंतरराज्यीय चेक पोस्टों पर कैशलेस भुगतान की शुरुआती किस राज्य ने की है? – आंध्र प्रदेश
- किसने NotebookLM नाम से एक नया AI आधारित नोट्स एप्प जारी किया है? – गूगल
- दुनिया का पहला मीथेन संचालित रॉकेट अंतरिक्ष में किस देश ने लॉन्च किया है? – चीन
- बैंकॉक में Asian Athletics Championships में भारत 27 पदकों के साथ कौन-से स्थान पर रहा है?– तीसरे स्थान पर
- अडानी समूह ने कहाँ भारत की पहली अंतर्राष्ट्रीय बिजली परियोजना शुरू की है ? – झारखण्ड
- जापान ने किस देश के छात्रों के लिए चिकित्सा छात्रवृति की पेशकश की है?– भूटान
- खाद्य सुरक्षा नियामकों के वैश्विक शिखर सम्मेलन की मेजबानी कौन करेगा? – भारत
- किसने अपनी नई ‘AI कंपनी xAI’ की शुरुआत की है? – एलोन मस्क
- किस देश ने यूक्रेन अनाज निर्यात समझौते पर रोक लगाई है ? – रूस
- 26 विपक्षी दलों के नए गठबंधन का नाम क्या रखा गया है? – INDIA (Indian National Developmental Inclusive Alliance)
- ISRO और किसने रॉकेट के परमाणु इंजन विकसित करने के लिए समझौता किया है? – Bhabha Atomic Research Centre ( BARC )
- किस केंद्रीय मंत्री ने नई दिल्ली में ‘CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल’ की शुरूआत की है? – गृहमंत्री अमित शाह
24 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- नीति आयोग के निर्यात तैयारी सूचकांक में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा? – तमिलनाडु
- भूमि रिकॉर्ड आधुनिकीकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नौ राज्य सचिवों और 68 जिला कलेक्टरों को किसने भूमि सम्मान पुरस्कार प्रदान किए हैं? – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
- बिम्सटेक के विदेश मंत्रियों की बैठक थाईलैंड के किस शहर में शुरू हुई है ? – बैंकाक
- G-20, रोजगार कार्य समूह की चौथी बैठक किस शहर में आयोजित की जा रही है? – इंदौर
- ऑस्ट्रेलिया के किस शहर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 की मेजबानी त करने का फैसला किया है? – विक्टोरिया
- फीफा महिला विश्व कप 2023 का आयोजन किन दो देशों में किया जायेगा ? – ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
- ‘ड्रग तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा’ पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की है ? – अमित शाह
- किस राज्य के गोपालपुर बंदरगाह ने कार्गो हैंडलिंग में राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया है? – ओडिशा
- किस राज्य सरकार ने फिर से कालेश्वरम परियोजना की शुरूआत की है? – तेलंगाना
- चौंपियन ऑफ हेल्थकेयर इनोवेशन अवॉर्ड किसे मिला है? – डॉ. अमी बेरा
- किस IIT के द्वारा 2022 के अनुसंधान पुरस्कारों की घोषणा की गई है ? – IIT रुड़की
- किस राज्य के अमरावती में “पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क” शुरू किया गया है? महाराष्ट्र
- केंद्र सरकार ने कब तक 100 मिलियन टन कोयले को गैसीकृत करने का लक्ष्य रखा है ? – 2030 तक
- किस कंपनी ने ” ET HR World Future Skills Awards 2023″ जीता है? – NTPC
- देश में क्लस्टर डेवलपमेंट प्रोजेक्टस की जियो टैगिंग में पहले स्थान पर कौन-सा राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश रहा है?– जम्मू कश्मीर
25 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- किस राज्य सरकार और UNFPA द्वारा यौन स्वास्थ्य के मुद्दों पर किशोरों के लिए एक चैटबॉट लॉन्च किया गया है?– मध्य प्रदेश
- जो बाइडेन ने किस भारतीय अमेरिकी को राष्ट्रपति की निर्यात परिषद में नियुक्त किया है? – शामीना सिंह
- किस कंपनी ने बीमा के लिए दुनिया का पहला Generative Al Tool लॉन्च किया है? – सिंपलीफाई
- वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, पोर्ट ब्लेयर के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किसने किया है? — प्रधानमंत्री मोदी जी
- हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023 में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है? – 80वां (1st – सिंगापुर, Last- अफगानिस्तान)
- INS सह्याद्रि और कोलकाता द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास हेतु किस देश पहुंचे हैं? – जकार्ता, इंडोनेशिया
- अक्टूबर 2023 में “अंतर्राष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी” कौन सा देश आयोजित करेगा ? – दक्षिण कोरिया
- 24वें कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में किस शहर से ‘महिला त्रि-सेवा मोटरसाइकिल रैली’ की शुरुआत किस शहर से की गई है? – नई दिल्ली
- किस देश ने जुलाई के मध्य में 52.2°C रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया है? – चीन
- किसके रिपोर्ट के अनुसार भारत ने 2022 में 93% DPT-3 टीकाकरण कवरेज दर्ज किया है? – WHO
- किस राज्य सरकार ने न्यूनतम आय की गारंटी के लिए विधेयक पेश किया है? – राजस्थान
- ‘अमृत महोत्सव FD योजना’ किस बैंक ने शुरू की है? -DBI बैंक
- G20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक कहाँ आयोजित की गई ? – गुजरात
- प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय एनी पुरस्कार किसने जीता है? – प्रोफेसर थलाप्पिल प्रदीप
- RBI ने उत्तर प्रदेश के किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है? – United india Co-operative Bank
26 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- किस देश ने भारत को ‘105 प्राचीन कलाकृतियां’ वापस सौंपी है? – अमेरिका
- किस राज्य सरकार ने अंत्योदय कार्ड धारकों को फ्री चीनी देने की घोषणा की है? – दिल्ली
- किसने बैडमिंटन में सबसे तेज प्रदर्शन कर “Guinness Book of World Record” बनाया सकी है? – एस. रेंकीरेड्डी
- कितने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भूजल कानून को लागू किया है? – 21
- पेंटागन को पीछे छोड़ दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय भवन कहाँ बना है ? भारत
- किस भारतीय खिलाड़ी ने हंगरी में सुपर GM शतरंज टूर्नामेंट जीता है? – प्रागनानंदा
- देश में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए किसने Techno-Commercial Readiness and Market Maturity Matrix (TCRM Matri) फ्रेमवर्क जारी किया है? – नीति आयोग
- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का “पॉइंट ऑफ लाइट” पुरस्कार किसने जीता है? – मोक्ष रॉय
- फीफा महिला विश्वकप 2023 के लिए TV Rights किसने हासिल किये हैं? – DD Sports
- किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘सशक्त महिला ऋण योजना’ शुरू की है? – हिमाचल प्रदेश
- ‘एब्सोल्यूट’ और किसने PMFBY (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) को मजबूत करने के लिए एक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं? – UNDP
- गुजरात उच्च न्यायालय की नई मुख्य न्यायाधीश कौन बनीं हैं? – न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल
- भारत ने किस देश के साथ सेमीकंडेक्टर आपूर्ति श्रृंखला विकसित करने में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? – जापान
- Life Insurance Corporation का प्रबंध निदेशक नियुक्त किसे किया गया है? – सतपाल भानु
- 5 अगस्त 2023 को दो दिवसीय “पुस्तकालय महोत्सव 2023” का आयोजन कहां किया जाएगा? – प्रगति मैदान ( दिल्ली)
27 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- ICC World cup 2023 के ब्रांड एंबेसडर कौन बने हैं? – शाहरुख खान
- 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें क्रिकेटर बने हैं? – विराट कोहली
- किसने बैडमिंटन में सबसे तेज प्रदर्शन कर “Guinness Book of World Record” बनाया सकी है? – एस. रेंकीरेड्डी
- भारत और किस देश ने 5 समझौतों का आदान-प्रदान किया है? श्रीलंका
- भारत और किस देश ने इस्पात क्षेत्र में Zero Carbon Emissions के मुद्दों पर सहयोग के लिए द्विपक्षीय बैठक की है?– जापान
- TATA group ने JLR Battery Cell Gigafactory के निर्माण के लिए 4 Billion Pound का निवेश किस देश में करेगा? – Britain
- किस शहर में 3 दिवसीय ‘अमृता युवा कलोत्सव’ का उद्घाटन किया गया है?— श्रीनगर
- किस राज्य सरकार ने तेंदूपत्ता श्रमिकों के लिए 56 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता की घोषणा की है? – ओडिशा
- किस राज्य की भारत की पहली ‘Satellite Network Portal Site’ मिलेगी? – गुजरात
- हाल ही में DGCA ने किसकी उड़ान फिर शुरू करने की योजना को मंजूरी दे दी है? – Go First Airline
- फ्रांसीसी सरकार द्वारा किन भारतीय संगीतकारों को “शेवेलियर अवॉर्ड्स” प्रदान किया गया है? – अरुणा साईराम और शशांक सुब्रमण्यम
- किस राज्य सरकार ने ‘एक जिला एक उत्पाद’ दीवार लॉन्च की है? – गुजरात
- मालदीव में Asian Surfing Championship में Indian Surf Team ने कौन-सा पदक जीता है? — कांस्य पदक
- संस्कृति मंत्रालय और किस बैंक के बीच अनुभवी कलाकारों को वित्तीय सहायता के प्रावधान की सुविधा के लिए एक MoU पर हस्ताक्षर किए गए हैं? – केनरा बैंक
- किस राज्य ने विधानसभा में ‘राज्य न्यूनतम गारंटी आय विधेयक, 2023’ पेश किया है? – राजस्थान
28 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- कौन-सा राज्य फिल्मफेयर पुरस्कारों के 69वें संस्करण की मेजबानी करेगा?– गुजरात
- किस राज्य ने 2070 तक Net-Zero लक्ष्य हासिल करने के लिए एक विज़न दस्तावेज़ जारी किया है? – झारखंड
- किस IIT ने भारतीय विश्व मामलों की परिषद के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? – IIT गुवाहाटी
- भारतीय इतिहास में दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री कौन बने हैं? -नवीन पटनायक
- अफगानिस्तान के लिए 76 लाख यूरो की मानवीय सहायता की घोषणा किसने की है? – Europian Union
- किस ‘आप’ सांसद को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है ? – संजय सिंह
- किस मंत्रालय ने GeM पोर्टल के माध्यम से खरीद के लिए सर्वश्रेष्ठ सहभागिता पुरस्कार जीता है? — कोयला मंत्रालय
- किस राज्य के मुख्यमंत्री ने “खड्ग नदी बेसिन परियोजना” को मंजूरी दे दी है? – ओडिशा
- किस भारतीय जोड़ी ने “कोरिया ओपन 2023” का खिताब जीता है? – सात्विक-चिराग
- भारत और किस देश ने सशस्त्र बलों के लिए हेलीकॉप्टर सहयोग पर हस्ताक्षर किए हैं? – अर्जेंटीना
- गुजरात के गांधीनगर में ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ का उद्घाटन कौन करेंगे ? – पीएम मोदी
- विवाह और अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए किस राज्य सरकार के द्वारा “कल्याण मंडपम ” का निर्माण किया जाएगा? – उत्तर प्रदेश
- तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन बने हैं? – आलोक अराधे
- दूरसंचार विभाग आपातकालीन संचार बढ़ाने के लिए कौन-से सिस्टम का परीक्षण करेगा ? – सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम
- ‘इमरजिंग एशिया कप 2023’ की विजेता कौन बनीं है? – पाकिस्तान A
29 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- किस राज्य सरकार ने अर्धचालक नीति (2022-2027) जारी की है? – गुजरात
- ‘हॉकी एशियन चैम्पियनशिप ट्राफी 2023’ के शुभंकर बोम्मन का अनावरण किस शहर में किया गया है? – चेन्नई
- अमेरिकी नौसेना का नेतृत्व करने वाली पहली महिला कौन बनीं हैं? – लिसा फ्रैंचेटी
- किस राज्य सरकार ने एक मेगा वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है? – उत्तर प्रदेश
- Electric vehicle सब्सिडी दावे के प्रोसेसिंग के लिए एक पोर्टल की शुरूआत किस राज्य सरकार ने की है? – उत्तर प्रदेश
- किस राज्य सरकार ने 14 शहरों में 351 नगर वाटिका विकसित की हैं? – उत्तरप्रदेश
- टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज कौन बने हैं? – स्टुअर्ट ब्रॉड
- अमेरिका किस देश को 400 मिलियन डॉलर का सैन्य सहायता पैकेज देगा ? – यूक्रेन
- “As The Wheel Turns” नामक पुस्तक का अनावरण किसने किया है? – पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू
- किस राज्य ‘सशक्त महिला ऋण योजना’ की शुरूआत की है ? – हिमाचल प्रदेश
- 5वां हेलीकॉप्टर और लघु विमान शिखर सम्मेलन किस राज्य में आयोजित किया जा रहा है?– मध्य प्रदेश
- तैरकर नार्थ चैनल पार करने वाले सबसे कम उम्र के तैराक कौन बनें हैं? – अंशुमन झिंगरन
- बंगलादेश में सुप्रीम कोर्ट की अपील पीठ ने नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनुस को कितने करोड़ टका कर भुगतान का आदेश दिया है? – 12 करोड़ टका
- किस केन्द्रीय मंत्री ने वर्तमान सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए नई दिल्ली में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के Centralized Aviation Security Control Station का उद्घाटन किया है? – अमित शाह
- Oppo India ने किस राज्य में पहली PPP आधारित अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की है? – केरल
30 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- किस केंद्रीय मंत्री ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल में भगवान श्रीराम की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का शिलान्यास किया है? – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
- आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाली पहली मालगाड़ी किस राज्य में संचालित हुई है? – मणिपुर
- IMF ने 2023 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है? – 6.1%
- ISRO किस देश के नए DS-SAR इमेजिंग सैटेलाइट को ले जाने वाला PSLV-C56 लॉन्च करेगा ?– सिंगापुर
- मध्य प्रदेश के खजुराहो में हेली शिखर सम्मेलन 2023 का उद्घाटन किसने किया? – ज्योतिरादित्य सिंधिया
- श्रीलंका के किस बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है? – लाहिरू थिरिमाने
- किस राज्य की कैबिनेट ने 1 लाख तक के ब्याज मुक्त फसल ऋण शुरू करने को मंजूरी दे दी है? – ओडिशा
- सरकार ने EPF(Employees Provident Fund) योजना के तहत जमा पर ब्याज दर बढ़ाकर कितनी कर दी है? – 8.15%
- विदेशी निवेशकों ने जुलाई में अब तक भारतीय इक्विटी में कितने करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है? – लगभग 44,000 करोड़ रुपए
- किस राज्य में मृत शरीर का सम्मान विधेयक 2023 पारित हुआ है ? – राजस्थान
- किस राज्य की कैबिनेट ने ‘मिशन शक्ति स्कूटर योजना’ को मंजूरी दी है? – ओडिशा
- बेंगलुरु में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) केंद्र कौन स्थापित करेगा ? – स्वरबैंक
- किस राज्य में पहला ट्रांसजेंडर जन्म प्रमाण पत्र जारी किया गया है? – राजस्थान
- विश्व के सबसे कम उम्र के चेस प्लेयर कौन बनें है? – तेजस तिवारी (5.5yr, उत्तराखंड)
- किस राज्य में “मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना” लागू की है?– उत्तरप्रदेश
31 July 2023 current affairs | Monthly current affairs
- भारतीय सिनेमा का Rising Global Superstar Award किसे मिलेगा ? – कार्तिक आर्यन
- आधिकारिक तौर पर लम्पी त्वचा रोग पॉजिटिव राज्य किसे घोषित किया गया है?– नागालैंड
- जूनियर एशियाई जूडो चैंपियनशिप 2023 में किसने स्वर्ण पदक जीता है? – अस्मिता डे
- किस देश ने लिंग परिवर्तन और ट्रांसजेंडर विवाह पर प्रतिबंध लगाया है? – रूस
- Twitter ने कौन सा नया लोगो लॉन्च किया है? – एक्स
- किस राज्य की विधानसभा ने गिग श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने और एक रेगुलेटर ढांचा बनाने वाला एक विधेयक पारित किया है? – राजस्थान
- राज्यसभा की अध्यक्षता करने वाली नागालैंड की पहली महिला सदस्य कौन बनीं हैं?– फांगनोन कोन्याक
- किसने दिल्ली के पहले RO ‘Water ATM’ का उद्घाटन किया है?– अरविंद केजरीवाल
- टूर डी फ्रांस का 110वां संस्करण किसने जीता है? – जोनास विंगेगार्ड
- कौन-सा शहर भारत की पहली कैनबिस मेडिसिन परियोजना का नेतृत्व करेगा? – जम्मू
- तीसरी वरीयता प्राप्त, करमन कौर थांडी ने किस देश के Evansville में “ITF Women’s Tennis Tournament” जीता है?– अमेरिका
- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज कौन बने हैं? – रविचंद्रन अश्विन
- RBI के अनुसार 2022-23 में बैंकों ने कितने लाख करोड़ रुपये के ऋण माफ किए हैं ? – 2.09 लाख करोड़ रुपये
- संसद ने किस राज्य में कुछ समुदायों को ST Category में शामिल करने के लिए संविधान (ST) आदेश (पांचवां संशोधन) विधेयक पारित किया है? – छत्तीसगढ़
- भारत और कौन-सा देश जैव प्रौद्योगिकी और कृषि के क्षेत्र में युवा शोधकर्ताओं और स्टार्टअप के आदान-प्रदान के लिए सहमत हुए हैं? – अर्जेंटीना
FAQ
What are the most important current affairs of 2024?
For most important current affairs of 2024 currentaffairsin5minute.com is the best website in this one liner current affairs available in Daily and Monthly Basis.
How to cover 6 months current affairs in 20 days?
To cover last 6 months current affairs in 20 days you can easily get monthly current affairs of last 6 month from currentaffairsin5minute.com in one liner format and get memories it Easily.
What are the most recent current affairs?
You can cover all the Daily current affairs with currentaffairsin5minute.com in one liner format with minimum time.
Which website is best for monthly current affairs?
For preparation of any government exam such as UPSC, SSC, RAILWAY, BANK, Patwari, SI, Constable and All government exam, currentaffairsin5minute.com provide the latest current affairs of national, international, sports, awards, world index, economy, science and technology etc.
Whose monthly current affairs is best?
There are many current affairs available but we provide Daily and Monthly current affairs in currentaffairsin5minute.com which is most valuable for all government exam.