Today current affairs in hindi
1 November 2023 Current Affairs
- पश्चिम बंगाल के किस टीचर को ‘Global Teacher Award’ मिला है? – दीप नारायण नायक
- अयोध्या में राम मंदिर की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कौन करेगा? – नरेंद्र मोदी
- किस राज्य सरकार ने ‘IStart Talent Connect Portal’ लॉन्च किया है? – राजस्थान
- एशियाई पैरा खेलों में एक ही सत्र में दो गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई? – तीरंदाज शीतल देवी
- किस पैनल ने पाठ्यपुस्तकों में इंडिया की जगह’ भारत’ लिखने का सुझाव दिया है? – NCERT
- भारत के किस खिलाड़ी ने एशियाई पैरा खेलों में 50 मीटर राइफल्स SH-1 इवेंट में स्वर्ण पदक जीता? – सिद्धार्थ बाबू
- WHO ने किसे अपने टीबी सलाहकार समूह में नियुक्त किया है? – सारंग देव
- लद्दाख के सियाचिन में शहीद हुए देश के पहले अग्निवीर कौन रहे? – गावते अक्षय लक्ष्मण
- किस मंत्रालय के द्वारा “कस्तूरी कॉटन भारत” नामक वेबसाइट लॉन्च की गई है? – कपड़ा मंत्रालय
- भारत 5G नेटवर्क के मामले में दुनिया में कौन से स्थान पर पहुंचा गया है? – तीसरे
- ‘Forest Fire and Certification’ पर UN फोरम की मेजबानी कौन-सा देश कर रहा है? – भारत
- अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक कौन है जो भारत आए हैं? – राफेल ग्रॉसी (अर्जेंटीना)
- 67वां ‘धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस’ कहाँ मनाया गया ? – नागपुर
- किस देश में दुनिया का पहला AI सुरक्षा संस्थान बनेगा? – ब्रिटेन
- केंद्र सरकार ने प्रमुख उर्वरकों पर कितने करोड़ रुपए की सब्सिडी को मंजूरी दे दी है? – 22303 करोड़ रुपए
पिछले प्रश्न का उत्तर – किस देश की कैबिनेट ने भारत और अन्य छः देशों के यात्रियों को मुफ्त वीजा देने की घोषणा की है? – श्रीलंका
आज का प्रश्न – किस पैरालिंपिक भाला फेंक खिलाड़ी ने 73.29 मीटर भाला फेंक कर विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है?
FAQ
-
करंट अफेयर्स का क्या अर्थ होता है?
करंट अफेयर्स सामान्यतया समसामयिक घटनाक्रम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की घटनाओं को संदर्भित करता है, जो की सभी प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे SSC, BANKING, PSC, UPSC आदि के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।
-
करंट अफेयर्स के नोट्स कैसे बनाएं?
करंट अफेयर्स के नोट्स बनाने के लिए आप प्रतिदिन हमारे वेबसाइट (currentaffairsin5minute.com) पर आकर करेंट अफेयर पड़े और उसके रिवीजन के लिए PDF डाउनलोड करके उसे अपने पास सेव कर लें ताकि जब भी आप पढना चाहे उसे पढ़ सकें।
-
करंट अफेयर्स की बेस्ट बुक कौन सी है?
आजकल इन्टरनेट की दुनिया में आप फ्री में PDF प्राप्त कर उसे आसानी से पढ़ सकते है। यहाँ पर आपको Daily, Monthly और Yearly बेसिस पर करेंट अफेयर्स मिल जायेगा। जो की यह सबसे आसन और विस्वसनीय तरीका है।
-
मैं करंट अफेयर्स की तैयारी कैसे कर सकता हूं?
करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए आप समाचार पत्र और पत्रिकाएं पढ़ सकते हैं, समाचार चैनल देख सकते हैं या पॉडकास्ट सुन सकते हैं। इसके अलावा सबसे आसन तरीका है की आप इसके लिए किसी एक वेबसाइट (currentaffairsin5minute.com) को फॉलो करके प्रतिदिन अपने आप को अपडेट रखें।